Last modified on 2 मार्च 2010, at 12:46

गिरना / रामकुमार कृषक

बच्चा उठता है
गिरता है
खड़ा हो जाता है
इसी तरह बड़ा हो जाता है
लेकिन बड़ा गिरता है
तो छोटा हो जाता है !

रचनाकाल : 1971-1981