गिलहरी / राहुल शिवाय

मन को बहुत गिलहरी भाती
घर में रहती आती-जाती
भोली-भाली बहुत लजीली
देख सभी को यह शरमाती।

कभी रसोईघर के पीछे
करती रहती ऊपर-नीचे
कभी पेड़ पर यह चढ़ जाती
दिनभर सरपट दौड़ लगाती

चिक-चिक-चिक-चिक करती रहती
अपने नखरे यह दिखलाती
दिनभर चुनकर अपना चारा
अपने बिल में है घुस जाती।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.