Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:52

गिलहरी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

आओ गिलहरी आओ गिलहरी
आकर बैठो पास गिलहरी
दोनों नन्हें हाथ उठाकर
मांगों हमसे बेर गिलहरी
भागो नहीं देख कर हमको
खाओ इनको यहीं गिलहरी
अच्छा मुझको बतलादों तुम
धारी कैसे बनियो गिलहरी
हमने सुना राम जी की अंगुली
फिरी पीठ पर अहा गिलहरी
पूंछ ब्रश-सी कैसे हो गई
कभी बताना मुझे गिलहरी।