तुम्हीं न समझी जब मेरे गीतों की भाषा
दुनिया सौ-सौ अर्थ लगाये क्या होता है
यह मेरे मन की कमज़ोरी या मजबूरी
कुछ भी कह लो, सिर्फ तुम्हें ही अपनाया है
तुम्हें समर्पित किया सहज ही इस जीवन में
जो कुछ भी खोया-पाया, रोया-गाया है
तुम्हें न दुहरा पाई मेरा गीत प्राण! जब,
सारे का सारा जग गाए, क्या होता है
मात्र बहाना था गीतों का सृजन मुझे तो
अपना दर्द तुम्हारे दिल तक पहुंचाना था
जो न अन्यथा कह पता मैं सुन पातीं तुम
कुछ ऐसा था राज़ तुम्हें जो समझाना था।
मेरा दर्द न छू पाया जब हृदय तुम्हारा
पत्थर का भी दिल पिघलाये क्या होता है।
और सभी मिल जाते केवल वही न मिलता
चाह करो जिसकी दुनिया का यही नियम है
सारे स्वर सध जाते केवल वही न सधता
जो प्रिय हो मन को, जीवन ऐसी सरगम है।
तुम्हीं न अर्पण मेरा जब स्वीकार कर सकीं
यह सारी दुनिया अपनाये, क्या होता है
तुम्हीं न समझीं जब मेरे गीतों की भाषा
दुनिया सौ-सौ अर्थ लगाये क्या होता है।