Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 08:57

गीत-2 / केदारनाथ अग्रवाल

धीरे उठाओ मेरी पालकी

मैं हूँ सुहागिन गोपाल की

बेला है फूलों के माल की

फूलों के माल की--

धीरे उठाओ मेरी पालकी ।


धीरे उठाओ मेरी पालकी

मैं हूँ बँसुरिया गोपाल की

बेला है गीतों के ताल की

गीतों के ताल की--

धीरे उठाओ मेरी पालकी ।


धीरे उठाओ मेरी पालकी

मैं हूँ सुरतिया गोपाल की

बेला है मनसिज के ज्वाल की

मनसिज के ज्वाल की--

धीरे उठाओ मेरी पालकी ।