Last modified on 2 मार्च 2014, at 20:50

गीत / नीलाभ

लाल-लाल हो चला है, हो चला है आसमान
लपटों की लाली है, रात भले काली है, लाली है रक्त की
लाएगी नव विहान
रक्त बोले, लपट बोले, गाए
भीषण गान,

लाल-लाल हो चला है, हो चला है आसमान
आओ साथी सुर मिलाओ,
बारूदी राग गाओ,
छेड़ो समर तान, साथी गाओ भीषण गान

लाख-लाख कण्ठ से उठ रही है ये पुकार
मुक्ति चाही, जीवन चाहा, चाहा स्वाभिमान
लाल लाल हो चला है, हो चला है आसमान