Last modified on 31 अगस्त 2009, at 12:25

गुज़री शब बारहा उसने खु़द को सजाया होगा / शमशाद इलाही अंसारी

गुज़री शब बारहा उसने ख़ुद को सजाया होगा
आइने के रु-ब-रु अक़्स मेरा ही पाया होगा।

फ़ूलों से बादलों की किश्ती में बैठ कर
गीत कोई उसने मन में गुनगुनाया होगा।

मेरी छुअन मेरे बोसे के तस्सव्वुर में
चूम कर तकिया सीने पे दबाया होगा।

तहरीर कर चंद बातें पलकों की क़लम से
झौंके को मेरी जानिब उसने उडा़या होगा।

मेरे ख़यालों की हरारत से आया पसीना
"शम्स" देर तक उसने आँचल से सुखाया होगा।


रचनाकाल: 30.08.2002