गुड़िया जी सरपंच बनेंगी,
गुड्डा राजा उपसरपंच।
आपस में मिल-बैठ करेंगे,
सारे अच्छे काम।
ध्यान रखेंगे कोई हमें न,
कर पाए बदनाम।
काम करेंगे जो भी होंगे,
सबके सब सौ प्रतिशत टंच।
रत्तीभर भी किसी काम में,
न हो भ्रष्टाचार।
होगी नहीं कमीशनखोरी,
भ्रष्ट नहीं स्वीकार।
नैतिकता सच्चाई होगी,
होंगे बिलकुल नहीं प्रपंच।
सारे जग से श्रेष्ठ हमारे
होंगे कारोबार।
पूरी पंचायत होगी अब,
बच्चों की सरकार।
गांधी-गौतम-वीर शिवाजी,
जैसे होंगे सारे पंच।