Last modified on 19 सितम्बर 2024, at 20:58

गुरु महिमा / विश्राम राठोड़

बना स्याही सागर पानी लिखूं, लिखूँ लेखनी बना वृक्ष अनेक
मेरे गुरु की महिमा वहाँ तक है जहाँ तक है एक छोर धरती दूसरा है आकाश अनेक
सात रंगों-सी इस धरती पर हम तो आज भी है अवशेष
गुरूओं के कद को तो देवता भी नमन करते हैं
तभी तो गुरु ही सम रूप हैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश