Last modified on 13 नवम्बर 2022, at 21:21

गुलाब और कविता / गुलशन मधुर

शहर के बीचोंबीच
अनधिकार फैलते
मौक़ापरस्त खरपतवार
और अराजक घास के
मुंहज़ोर जंगल में
बिना किसी चेतावनी के
खिल गया है
मंद मंद मुस्कुराता
एक ढीठ गुलाब

शायद ऐसे ही
न जाने कहां से
जीवन का रस खींच
मन के बंजर में
उग आती है कविता