Last modified on 17 जुलाई 2013, at 17:55

गूँज / उमा अर्पिता

खुलने लगेगा जब
अँधेरे के जिस्म का पोर-पोर
चटक उठेगी दर्द की हर कली,
तब सूनी आँखों में उतर आएगा
यादों का सैलाब
और दूर तक गूँजती चली जाएगी
मेरे अंतकरण की टीस...
शायद कोई गूँज तुम्हें
मेरे दर्द का अहसास दिला
मुझ तक ले आए!