Last modified on 11 अगस्त 2015, at 16:49

गेंदा / विद्याभूषण 'विभू'

रंग निराला, गंध अनोखी
शोभा प्यारी-प्यारी,
गेंदा के हँसते ही सारी
हँस पड़ती फुलवारी!