Last modified on 27 फ़रवरी 2014, at 22:28

गैण्डे / स्वप्निल श्रीवास्तव

इन्हें जंगल में रहना चाहिए
लेकिन ये हमारी दुनिया में
दिखाई दे रहे है
जंगल महकमे के लोग परेशान है
वे बाघ की तरह हमलावर नही हैं
रौंद яरूर देते है
वे स्वभाव से लद्धड़ हैं
मोटी चमडी वाले इन गैण्डों के बारे में
कहा जाता है कि ये गुदगुदाने के
एक हफ़्ते के बाद हँसते हैं
गैण्डों को राजमार्ग की ओर जाते हुए
देखा गया है
यह सियासत के लिए बुरी ख़बर है