गौतम अरोडा का जन्म जोधपुर जिले मे ३ जुलाई, १९७७ को हुआ, सुरु से ही घर मे सहित्यिक वतावरण रहा, इस वजह से बचपन से ही सहित्य से लगाव रहा. अपने विद्द्यालय जीवन मे ही आपने लेखन सुरु किया. समय समय पर आपके लेख, कविताए माणक,आगीवाण,पथ-प्रस्स्तक आदी मे छ्पे . आपकी लघुकथाये नेगचार-१ मे छपी. राजनिती से आपका गहरा लगाव रहा, वर्स १९९६ मे आप जय नारायण व्यास वि.वि.,जोधपुर के सचिव पद का चुनाव जीते !!! आप स्टुडैन्ट्स फ़ेडरेशन ओफ़ ईण्डिया के जिला सचिव भी रहे !!!! वर्तमान मे आप एक दवा कम्पनी मे कर्यरत है !!!