Last modified on 12 अप्रैल 2011, at 10:15

ग्यान सरीषा गुरु न मिलिया / गोरखनाथ

ग्यान सरीषा गुरु न मिलिया ,
चित्त सरीषा चेला ।
मन सरीषा मेलू न मिलिया
ताथैं गोरष फिरै अकेला ।।