टन-टन-टन-टन
घंटा बोला,
हो गई छुट्टी
कहकर डोला!
झट कंधों पर,
लटके बस्ते,
बच्चे भागे,
घर के रस्ते!
अब घंटा
मन में पछताया,
नाहक अपना
गाल बजाया।
नहीं करूँगा-
छुट्टी कल से,
क्यूँ यूँ सूने
रहें मदरसे!
टन-टन-टन-टन
घंटा बोला,
हो गई छुट्टी
कहकर डोला!
झट कंधों पर,
लटके बस्ते,
बच्चे भागे,
घर के रस्ते!
अब घंटा
मन में पछताया,
नाहक अपना
गाल बजाया।
नहीं करूँगा-
छुट्टी कल से,
क्यूँ यूँ सूने
रहें मदरसे!