Last modified on 10 अगस्त 2012, at 16:46

घटा झुक आई / अज्ञेय

घटा, झुक आयी
अचानक तुम यहाँ तक-
इन भवों को भी लोगी चूम?
न जाने!
मगर मन तो ललक से
अभी आया झूम!
मुँद गयी है पलक! अब
अधबीच से ही
तुम न जाना घूम!
ओ घटा लो!
इधर भी आया उमड़ घन
थोड़ा झुको : लो चूम!