Last modified on 1 जुलाई 2010, at 20:03

घर-बेघर / कर्णसिंह चौहान


घर में रहते बेघर हैं
सामाजिक रस्मों बंधे
दो शरीर
पकाते हैं
खाते हैं
आते हैं
जाते हैं
खर्च के हिसाब पर
कभी कभी बतियाते हैं