आँगन के आगे बाखळ
बाखळ में जूना खेजड़ा
बरामदे से सटी साळ
साळ में बोदा ढोलिया
रसोईघर के ठीक सामने पळिंडा
पळिंडे में थान पितराणी जी का
कितना छोटा-सा है
मेरा घर
पर उसकी याद
कितनी बड़ी है।
आँगन के आगे बाखळ
बाखळ में जूना खेजड़ा
बरामदे से सटी साळ
साळ में बोदा ढोलिया
रसोईघर के ठीक सामने पळिंडा
पळिंडे में थान पितराणी जी का
कितना छोटा-सा है
मेरा घर
पर उसकी याद
कितनी बड़ी है।