Last modified on 24 मार्च 2012, at 12:37

घर (3) / मदन गोपाल लढ़ा


घर में
संसार समाया है
दादी
बापू
माँ और भाई के साथ
कबरी गाय भी तो है।

घर से
चार सौ कोस दूर मैं
अकेला कहाँ हूँ?
मेरी यादों में बसा है
भरा-पूरा घर
दूरियों को
नकारता-सा।