पापा क्यों अच्छा लगता है
अपना प्यारा-प्यारा घर?
घूम-घाम लें, खेल-खाल लें
नहीं भूलता लेकिन घर।
नहीं आपको लगता पापा
है माँ की गोदी-सा घर।
प्यारी-प्यारी ममता वाला
सुंदर-सुंदर न्यारा घर।
थककर जब वापस आते हैं
कैसे बिछ-बिछ जाता घर।
खिला-पिला आराम दिलाकर
नई ताजगी देता घर।
पर पापा, इक बात बताओ
नहीं न होता सबका घर।
क्या करते होंगे वे बच्चे
जिनके पास नहीं है घर?