Last modified on 28 फ़रवरी 2009, at 10:22

घर / सौरभ

एक
एक दिन यूँ ही निकला घर से
बनाने इक अपना घर
घर होते हुए भी अपना घर
बनाने की तमन्ना हम सभी में है
इक दिन यूँ ही निकला घर से
बनाने अपना घर
चाहता था उसमें मैं
लाखों चाँद और सितारे
चाहता था उसमें खेलें
चुन्नू, मुन्नू और टुन्नू
चाहता था उसके बाग में
चहचहाएँ पक्षी
एक ही साथ पानी पिएँ
शेर और बकरी
तब अचानक मैंने पाया, कि यह दुनियाँ भी
इक घर ही तो है मेरे लिए


दो

सभी चाहते हैं कि घर हो
कोलाहल से रहित
पर मनुष्य का दिमाग कभी शान्त नहीं होता।