Last modified on 29 जून 2010, at 19:51

घर की याद / कर्णसिंह चौहान


सर्द हवा में ठिठुरी
काफी की आखिरी बूंद
गले में उतार
सड़क किनारे सोच रहा
यह
देश जायेगी या घर ?