Last modified on 15 जनवरी 2009, at 12:04

घर -५ / नवनीत शर्मा

 
यहीं से टूटता है घर
जब छोटे-छोटे उबाल
बन जाते हैं बड़े ज्‍वालामुखी।