Last modified on 26 अप्रैल 2020, at 07:46

घायल पेड़ / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

13
घायल पेड़
सिसकती घाटियाँ
बिगड़ा रूप
14
सुरभि रोए
प्राण लूट रही हैं
विषैली गैसें
15
मुँह बाए हैं
प्यासे पोखर जहाँ
नीर वहाँ था
16
तरसे कूप
दो घूँट मिले जल
सूखा हलक
17
गीत न फूटे
अब सूखे कण्ठ से
मौसम रूठे
18
पाखी भटके
न तरु सरोवर
छाँव न पानी
19
सुगंध लुटी
पहली वर्षा में लो
दुर्गंध उड़ी
20
वसुधा-तन
रोम-रोम उतरा
विष हत्यारा
21
दुर्गंध बने
घातक रसायन
माटी मिलके
22
क्षय-पीड़ित
हुआ नील गगन
साँसे उखड़ी
23
तन झुलसा
घायल सीने का भी
छेद बढ़ा है
24
गुलाब दुखी
बिछुड़ी है खुशबू
माटी हो गया
25
घास जो जली
धरा गोद में पली
गौरैया रोए
-0-