तुमने देखे हैं कभी घास के फूल
शायद नहीं देखे हों
वैसे भी गुलाब के फूल देखने वाले
घास के फूल नहीं देखते
देखने की चीज़ भी नहीं हैं
घास के फूल
लेकिन क्या तुम जानते हो?
कि पूरी सुंदरता पाने के बाद भी
होते हैं बाँझ
तुम्हारे ये गुलाब के फूल
जबकि,
घास के फूल के गर्भ में
होते हैं बीज
आने वाले मौसम में फैलने वाली
हरियाली के बीज...