Last modified on 14 जनवरी 2011, at 12:24

घूसिए / केदारनाथ अग्रवाल

जी,
आप नेक
और निहायत शरीफ हैं
क्योंकि
आप
पेट भर घूस लेते हैं,
और काम बढिया कर देते हैं
न पकड़ में आते हैं,
न सजा पाते हैं।

रचनाकाल: ०८-०२-१९७५