Last modified on 24 जनवरी 2020, at 19:52

घोड़े, कुर्सी और हम / सरोज कुमार

पहले जो हुआ करते थे अश्वारोही
घास की रोटियाँ खाते हुए
हथेली पर प्राण रखे
युद्ध को जाते हुए
युद्ध से आते हुए,
वे इन दिनों बन गए हैं समारोही!
लंच, डिनर खाते हुए
इठलाते इतराते हुए
इधर से आते हुए
उधर को जाते हुए!

अश्वारोहियों के हाथों में
होती थी लगाम,
समारोहियों के हाथों में
होता है निमंत्रण!
तब घोड़ों पर बैठकर
भेरियाँ बजाते थे
अब कुर्सियों पर पसरकर
तालियाँ बजाते हैं!

अश्वारोही हों या समारोही
इन्हीं के तहलके
इन्हीं का इतिहास है
शेष संसार सकल
दासानुदास है!
होने की अदा में
बस ये ही होते हैं
घोडा हो, कुर्सी हो या हम
इन्हें ढोते हैं!