वरिष्ठ कवि आलोचक प्रोफेसर चंद्रदेव यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर ब्लॉक के विक्रमपुर गाँव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक शिक्षा गाँव से प्राप्त करने के बाद उन्होंने वाराणसी के यूपी कॉलेज से हिन्दी साहित्य में एमए की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।
संप्रति: प्रोफेसर चंद्रदेव यादव जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (दिल्ली) में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं।