Last modified on 10 फ़रवरी 2011, at 18:31

चंद्रोदय / दिनेश कुमार शुक्ल

उड़ो हंस !

इस सोती हुई नीलिमा में
कुछ
लहरें पैदा करो

तुम्हारे उड़ने से
चन्द्रमा उदय होकर
मुँडेर तक आ जायेगा