कहॉं है कलूटों के लिए
अलग हिस्सा
इस चकरी पर,
महाशय, क्योंकि मैं इसपर चढ़ना चाहता हूँ ?
सुदूर दक्खिन में
जहॉं का मैं हूँ
गोरे और काले लोग
अगल-बगल नहीं बैठ सकते ।
सुदूर दक्खिन में
रेलगाड़ी पर
कलूटे का अलग डब्बा होता है।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : कात्यायनी