Last modified on 27 सितम्बर 2008, at 17:48

चट्टानें / भगवत रावत

चारों ओर फैली हुईं

स्थिर और कठोर चट्टानों की दुनिया के बीच

एक आदमी

झाड़ियों के सूखे डंठल बटोर कर

आग जलाता है।


चट्टानों के चेहरे तमतमा जाते हैं

आदमी उन सबसे बेख़बर

टटोलता हुआ अपने आपको

उठता है और उनमें किसी एक पर बैठकर

अपनी दुनिया के लिए

आटा गूँधता है।


आग तेज़ होती है

चट्टानें पहली बार अपने सामने

कुछ बनता हुआ देखती हैं ।


अंत में आदमी

उठकर चल देता है अचानक

उसी तरह बेख़बर

चट्टानें पहली बार अपने बीच से

कुछ गुजरता हुआ

महसूस करती हैं।