Last modified on 9 जनवरी 2021, at 23:34

चतुर सयानों में / सदानंद सुमन

बदहाल चेहरों की
भीड़ ही भीड़ है
बेशुमार अंतहीन

चतुर्दिक पसरा है
भीड़ के शोर का
मर्मांतक कोलाहल

सुनाने को आकुल सभी
सुनने का किसी में
जरा भी नहीं धैर्य

गड्डमड्ड शब्दों का
बन रहा जो कोलॉज
चतुर-सयाने कुछ
लगा रहे अर्थ
अपने-अपने अनुकूल

शोर यह
निरंतर जारी है
चतुर-सयानों में
मारा-मारी है!