चरण-शरणगत घुँघरु अनाहत, थिर जमुना का नीर है!
अग–जग के दृग वेणु-चकित मृग,
कलरव का मन आकुल दिग्–दिग्,
जलज-सलज-मुख ललस रहा-सा चाँद गगन के तीर है!
यह रजनीमुख, जिसमें सुख-दुख,
अपना-अपना देख रहे मुख,
कैसे खोले आँख गगन में, छाई धूल-अबीर है!
नाचे मोहन! मदन-मोहन!
विमद करो मत यह पद-बन्धन;
चपल चरण ही बतलाएँगे, नूपुर की क्या पीर है!