Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 13:53

चर्मकार / लीलाधर मंडलोई


भेड़ की खाल की
सुगन्‍ध के बारे में
जानता है कर्मकार
मदमस्‍त हो उठता है उसमें

भेड़ का कोट पहनने वाले
उस सुगन्‍ध का पता
खोजते रहते हैं जीवन भर