जब जब तुम
मेरे बहुत ही नज़दीक से गुज़रती थी,
तुम्हारी चाल की बहाव के साथ
डोलता रहता था मेरा दिल ।
लेकिन, कभी भी न पूछा मैंने
चलने के उस सलीके से,
मुझ से आखेँ टकराने पे
चाल की लय भंग हो जाने का रहस्य ।
जब जब तुम
मेरे बहुत ही नज़दीक से गुज़रती थी,
तुम्हारी चाल की बहाव के साथ
डोलता रहता था मेरा दिल ।
लेकिन, कभी भी न पूछा मैंने
चलने के उस सलीके से,
मुझ से आखेँ टकराने पे
चाल की लय भंग हो जाने का रहस्य ।