चलने वाले के सामने
भटक जाने के खतरे बहुत ज्यादा होते हैं
दरअसल कोई चलने वाला भटके बिना रह नहीं सकता
सिवाय उनके जो मंजिल से मंजिल तक जाते हैं
हालांकि उनमें से भी कई भटक जाते हैं
खतरा उनके लिए भी है
जो अंदर से बाहर और बाहर से अंदर की यात्रा करते हैं
और समझते हैं कि मंजिल तक पहुंच चुके हैं
और अब विश्राम करने का समय हो चुका है
ईश्वर तक पहुंचने के लिए जो चलते हैं
वे भी भटककर न जाने कहां-कहां पहुंच जाते हैं
मार्क्सवाद तक पहुंचे हुए भी कई भटक गए
लेकिन जो भटकेगा,
कहीं न कहीं मुझसे टकराएगा.