आएँगे नहीं
नज़र किसी को
विश्वास करो,
बहुत दूर अब
चले जाएँगे
तुम्हें न बुलाएँगे
लिपटे होंगे
सफेद चादर में
छूना न मुझे
निष्प्राण हुए अब
बिना आग के
हम जल जाएँगे।
हक़ न छीना
न सताया किसी को
कभी हमने
न गिराया किसी को
घर बसाए
उजाड़े नहीं नीड
बाँटा था प्यार
शूल ही मिले हमें
अनुताप न कोई।
-0-