Last modified on 12 अगस्त 2014, at 13:18

चले सितारे / रमेश रंजक

एक स्वर्ण मछली-सी
उछली
नीली-नीली झील से
उठी कचहरी
चले सितारे
हारे हुए वकील-से

किसी हवा ने आकर
खिड़की खोल दी
धुएँ भरे कमरे में
हल्दी घोल दी

खिड़की का
केसरिया माथा
जीत गया कन्दील से
उठी कचहरी
चले सितारे
हारे हुए वकील-से