Last modified on 20 दिसम्बर 2017, at 19:14

चलो लौट चलें / अदोनिस

चलो लौट चलें
उन गलियों में जहाँ हम भटका करते थे
जहाँ हमने दुनिया बसते देखा
अपनी साँसों की झीलों में
और वक़्त आया-जाया करता था टूटी हुई खिड़कियों से

हम घूमते थे अपनी बर्बादी के खंडहरों में, अपनी नादानियों के आईने में
बेजान कागज़ के शब्दकोषों में
और कोई निशान नहीं छोड़ते थे हमारे क़दम

चलो फिर से चलें
अपने बेहतर दिनों के बगीचे में


अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल