Last modified on 23 जुलाई 2019, at 23:37

चल देख लेते है / ईशान पथिक

में तुझसे दूर होता हूँ
तू मुझसे दूर तो है ही
मगर कबतक रहेगी यूँ??

चल देख लेते हैं

मैं तेरा नाम न लूंगा
नही पहचानूँगा तुझको
मगर कबतक हसेंगी तू ??

चल देख लेते हैं

तुझे लगता तो होगा ही
की मैं बस याद हूँ कोई
तू मुझको भूल पाएगी??

चल देख लेते हैं