उल्टे-सीधे बना न ख़ाके,
खेल जमाएँ-चल भइ काके!
एक फिरंगी, तीन तिलंगे,
पहन मुंडासे रंग बिरंगे,
बोले खुलकर हर-हर गंगे,
गूँजे नभ में हँसी, ठहाके,
खेल जमाएँ-चल भइ काके!
माल बेचकर औने पौने,
लिल्लीपुर से निकलें बौने,
पंपापुर में बाँध बिछौने,
कलकत्तते से पहुँचे ढाके,
खेल जमाएँ-चल भइ काके!
पाँच पराँठे तीन पकौड़ी,
कुलचे, छोले, बड़ी मँगौड़ी,
आलू भरवाँ, गरम कचौड़ी,
दही सौंठ के उड़े पटाके,
खेल जमाएँ-चल भइ काके!
मुटियर मुटियर, लंबे-नाटे,
सबके यदि कनकौए काटे,
धूम जमेगी हाटे-हाटे,
फिर कुछ और करेंगे खाके,
खेल जमाएँ-चल भइ काके!