Last modified on 22 जुलाई 2019, at 20:55

चहुुँदिश में फैले उजियारे / शीला पाण्डेय

गिरकर उछलीं छम-छम बूँदें
चम-चम चमके अनगिन सारे
आसमान से डोर पकड़कर
धरती उतरे अम्बर-तारे।

जटा खोल शिव धरती उतरे
कारे, खारे दोष धुलाने
नदिया, पेड़, अवनि संग बच्चे
लेकर पर्वत चला घुमाने

थिरक-थिरक कर बूँदें फिसलीं
कंचन काया पर मिट प्यारे।

गोद थामते पत्ते लचके
पंखुड़ियाँ विहँसीं मदमाती
हवा रसीली चढ़ी नशीली
गोरी बहकी प्रेम थमाती

प्रियतम टूट-टूट कर बरसे
छिन्न-भिन्न कर बन्धन सारे।

बिजली फुर्ती बाँट रही है
बदली नजर डिठौना देती
बूँदें छुम-छुम नृत्य सिखातीं
घर-घर हवा पठौना देती

जीवन झूले झूम-झूम कर
चहुँदिश में फैले उजियारे