Last modified on 20 अक्टूबर 2020, at 12:51

चाँद / ममता किरण

तारों भरे आसमान के साथ
चाँद का साथ-साथ चलना
सफ़र में
अच्छा लगता है

कितना अच्छा होता
इस सफ़र में
चाँद की जगह
तुम साथ होते ।