Last modified on 29 अगस्त 2012, at 12:04

चाँद का दाग / जेन्नी शबनम


ऐ चाँद
तेरे माथे पर जो दाग है
क्या मैंने तुम्हें मारा था ?
अम्मा कहती है
मैं बहुत शैतान थी
और कुछ भी कर सकती थी !

(मई 6, 2012)