Last modified on 30 जनवरी 2012, at 09:56

चाँद को पाती / रेशमा हिंगोरानी

एक तू ही है ग़मगुसार मेरा,
निभाया तूने सदा साथ मेरा,
मैं जब भी तन्हा दिखी हूँ तुझको,
तूने चुपके से थामा हाथ मेरा,

बरस रहा है नूर,
कतरा-कतरा बन के किरन,
तेरी ही नुक्रई शुआएँ,
ढाँपती हैं बदन,

तेरे शफ़्फ़ाफ़,
चमकते हुए,
नुक्कूश-ओ-दहाँ,
जिनसे आबाद
हो रहा है
फिर से
मेरा जहाँ,

तेरी बेलौस रौशनी में दमकता है समाँ,
तेरे बगैर है तीरा-ओ-तार सारा ज़माँ,

तू दामन-ए-शब,
तो रोज़ ही
रौशन कर दे,
मेरे आँगन में भी
इम्ररोज़ उजाला भर दे !

ऐ मेरे चाँद,
जा के फिर से
छुप गया है कहाँ,
पता बताए कोई,
अब के मैं ही जाऊँ वहाँ !

(15.02.95)