Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 22:49

चाँद दिखा / विष्णु नागर

फिर मुझे चाँद दिखा
फिर मुझे खयाल आया
इस दुनिया में सिर्फ मैं ही नहीं हूँ, तुम भी हो, वो भी है
तुम, तुम भी हो, तुम मैं भी हो, तुम वो भी हो
वो, वो भी है, वो तुम भी है, वो मैं भी हूँ।