98
शब्दों की ओट
ये शब्द -सौदागर
देते हैं चोट ।
99
भटक रहा
दर-दर ईश्वर
न भक्त मिला ।
100
अस्थि-पंजर
है भूख से व्याकुल
प्रभु के घर।
101
भेड़ें जनता
भेड़िए पग-पग
ताक लगाए ।
102
दया व नारी
जीवन के जुए में
दोनों ही हारी ।
104
शिशु -सी धूप
उतर रही घाटी में
मोहक रूप ।
105
बजा माँदल
घाटियों मे उतरे
मेघ चंचल ।
106
चढ़ी उचक
ऊँची मुँडेर पर
साँझ की धूप ।
107
हो गई साँझ
धूप -वधू लजाई
ओट हो गई ।
108
ईर्ष्या की आग
जला देती जिसको
होता वो राख ।
109
दो घूँट प्यार
किसी का है जीवन
दे दें जो आप ।
11 0
तुम्हारा कल
भला मैं क्यों पूछता
आज हो मेरे ।
111
छू लूँगा माथा
मिटेंगे सब ताप
मेरे हैं आप ।
112
आँसू झरेंगे
व्याकुल मन को ये
दुखी करेंगे ।
113
कब क्या देना
ईश्वर इसे जाने
हम न मानें ।
114
दो पल मिले
मधुर प्यार के जो
स्वर्ग से बड़े ।
115
आई जब थी
जीवन -सांध्य -बेला
तुम थे मिले ।
116
मुझे तो भाया
सादगी में नहाया
रूप तुम्हारा ।
117
चाँद निचोड़ा
और दे दिया वह
रूप तुमको ।
118
उनसे गिला
जिनसे धोखा कभी
तुमको मिला ।