Last modified on 14 अप्रैल 2023, at 19:43

चाय-3 / नूपुर अशोक

चाय पी जाती है
धीरे-धीरे
घूँट-घूँट,
जीवन की तरह
पल-पल
हर दिन
भरपूर!
अंत में
थोड़ी रह जाती है
कप के तले में,
जीवन में भी
रह ही जाता है
कुछ,
भूल जाने लायक!