Last modified on 4 जुलाई 2017, at 10:47

चाहिए / रंजना जायसवाल

रोए वे
जिन्हें चाहिए
पूरा आसमान
पूरी धरती
हमारे लिए तो काफी है
आँखों भर का आसमान
पैरों भर की धरती